कार्तिक पूर्णिमा पर टनकपुर के शारदा घाट में उमड़ता श्रद्धालुओं का हुजूम
मां पूर्णागिरि धाम एवं सिद्ध बाबा के दर्शन कर यात्रा को किया पूर्ण
टनकपुर/चम्पावत। कार्तिक पूर्णिमा पर शारदा में स्नान के लिए आज शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शारदा स्नान घाट समेत बूम घाट, कांकर घाट और मां पूर्णागिरि धाम में भी भक्तों का तांता लगा रहा। 25 हजार से अधिक भक्तों ने शारदा में डुबकी लगाकर घाट में मां गंगा, भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना और खिचड़ी दान कर पुण्य कमाया।

धार्मिक पर्वों पर शारदा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए दूरदराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शारदा स्नानघाट पहुंचते हैं। कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए बृहस्पतिवार शाम से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी। स्नान घाट से लेकर थ्वालखेड़ा तक नदी किनारे भक्तों की टोलियों ने कई जगह टेंट लगाकर रात्रि जागरण किया और ब्रह्म मुहूर्त में शारदा में डुबकी लगाकर पूजा-अर्चना की। शारदा घाट, बूम घाट और कांकर घाट में स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन के लिए रवाना हुए। इससे पूर्णागिरि धाम में भी दिन-भर मेले जैसे स्थिति बनी रही। पूर्णागिरि के बाद श्रद्धालु पड़ोसी देश नेपाल जाकर बाबा सिद्धनाथ के दर्शन से यात्रा पूरी की। श्रद्धालुओं की भीड़ से नेपाल के सीमांत ब्रह्मदेव, महेंद्रनगर में भी खासी चहल-पहल बनी रही।


