चम्पावत जिले में 14 से 22 तक मनाया जाएगा “सांस्कृतिक उत्सव”, जानें कहां कहां आयोजित होंगे कार्यक्रम

चम्पावत। समृद्ध लोक सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक पारम्परिक पर्व उत्तरायणी के आयोजन की तिथि 14 जनवरी से अयोध्या में श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तिथि 22 जनवरी तक पूरे प्रदेश भर में सांस्कृतिक उत्सव मनाये जाने हेतु विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक संगठनों की जन सहभागिता कराते हुए कार्यकम आयोजित कराये जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि जनपद चम्पावत में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक “सांस्कृतिक उत्सव” मनाये जाने हेतु जनपद एवं परगना/विकास खण्ड स्तर पर समिति गठित कर ली गई है।

जनपद स्तरीय समिति में जनपद नोडल अधिकारी, जनपद समन्वयक, सदस्य, परगना/विकास खण्ड स्तर पर अध्यक्ष, सदस्य सचिव, सदस्यों की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी से 22 जनवरी तक जनपद के समस्त नगर निकायों में बहृद स्तर पर जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए सफाई अभियान चलाया जायेगा। इसके अतिरिक्त समस्त राजकीय कार्यालयों/शैक्षणिक संस्थानों में सफाई अभियान चलाया जायेगा। 15 जनवरी को उत्तरायणी के अवसर पर शारदा घाट टनकपुर, सूर्य मन्दिर खेतीखान, सूर्य मन्दिर रमक, सूर्य मन्दिर मऊ एवं सूर्य मन्दिर मड गुमदेश तथा पंचेश्वर व रामेश्वर में बृहद स्तर पर दीपोत्स्व, आरती एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यकमों का आयोजन जिला युवा कल्याण विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा किया जायेगा। प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग, चम्पावत द्वारा शारदा घाट टनकपुर में दिनांक 15 जनवरी से 22 जनवरी तक गंगा आरती का आयोजन करवाया जायेगा।
शारदा घाट टनकपुर में 19 जनवरी से 22 जनवरी तक जिला पर्यटन विकास अधिकारी सांस्कृतिक कार्यकमों का आयोजन करवायेंगे। जन सुविधा हेतु उक्त स्थल पर आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु व्यवस्था की जायेगी तथा महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा बनाये गये उत्पादों की बिक्री हेतु स्टॉल/प्रर्दशनी की व्यवस्था संस्कृति/पर्यटन विभाग द्वारा की जायेगी। राम मन्दिर परिसर छतार चम्पावत में 14 जनवरी से 18 जनवरी तक नगर पालिका परिषद चम्पावत द्वारा साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था करवाते हुए महिला स्वयं सहायता समूह के प्रतिभागियों से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 19 जनवरी से 22 जनवरी के मध्यम भजन संध्या, प्रवचन, वाचन आदि कार्यकम आयोजित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत का रोस्टर तैयार कर लिया गया है। रोस्टर के अनुसार जनपद के धार्मिक स्थलों पर जनमानस की सहभागिता से कलश यात्रा एवं झांकियों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, एवं स्वयं सहायता समूहों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी साथ ही सभी मठ/मन्दिर देवालयों, समस्त नदी किनारे स्थित स्नान घाटों/नौलों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। सभी नगरीय निकायों, जिला पंचायतों, विकास खण्डों, ग्राम पंचायत सहित सामाजिक संगठनों, स्वयं सहायता समूहों, महिला मंगल दलों, युवक मंगल दलों तथा विद्यालयों/महा विद्यालयों द्वारा प्रतिभाग एवं जन सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। समस्त कार्यकमों की फोटो एवं वीडियोग्राफी भी की जायेगी। 22 जनवरी 2024 को समस्त जनपद में जन भागीदारी सुनिश्चित करते हुए दीपोत्सव मनाया जायेगा। साथ ही नगर निकायों में भी वार्ड वार नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है।
