साइबर ठगों ने बनबसा में तैनात एसएसबी की महिला सिपाही से ठग लिए डेढ़ लाख

चम्पावत जिले के बनबसा में सीमा पर तैनात एसएसबी की महिला सिपाही से डेढ़ लाख की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठगी की शिकार महिला सिपाही ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। साइबर सेल मामले की जांच में जुट गई है। बनबसा में भारत-नेपाल सीमा के समीप तैनात महिला सिपाही को बीते दिन एक साइबर ठग ने झांसे में ले लिया। उन्हें ऐनी डेस्क के माध्यम से ओटीपी शेयर करना महंगा पड़ा और इस दौरान साइबर ठग ने महिला सिपाही से उसके खाते संबंधी जानकारी ले ली। ऑनलाइन तरीके से ठग ने सारी जानकारी लेने के बाद महिला के खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर करीब डेढ़ लाख की रकम उड़ा ली। ठगी की शिकार महिला को जब खाते से पैसा कटने का मैसेज आया तो वह दंग रह गई। इसके बाद उसने संबंधित बैंक में संपर्क कर खाता ब्लॉक करवा लिया। तब तक ठग महिला सिपाही के खाते से डेढ़ लाख उड़ा चुका था। पीड़ित महिला सिपाही ने बनबसा थाने में मामले की शिकायत की है। इसके बाद इसे साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया है। साइबर सेल मामले की गंभीरता से जांच में जुट गया है।

