टनकपुर

साइबर ठगों ने टनकपुर के व्यापारी समेत दो लोगों को ठगा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। साइबर ठगों ने नगर के एक व्यापारी समेत दो लोगों को ठग लिया। दोनों से 50 हजार की ठगी की गई है। पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को टनकपुर के वार्ड-5 नई बस्ती निवासी रमेश रौतेला को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। तहरीर में रमेश के भतीजे पवन ने बताया कि ठग ने अज्ञात नंबर से उसके चाचा को फोन कर खुद को उनके बचपन का मित्र बताया। साथ ही उन्हें 20 हजार रुपये देने की बात कही। पवन ने बताया कि पैसे की जरूरत के कारण जल्दबाजी में चाचा ने ठग को खाते से संबंधित जानकारी दे दी। उसके बाद उनके खाते से कुल 10 हजार उड़ा लिए। वहीं शहर के व्यापारी संजय अग्रवाल से भी साइबर ठगों ने 40 हजार की धोखाधड़ी की है। उन्होंने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि करीब 61 हजार की खाद्य सामाग्री की डिमांड करने के बाद अज्ञात ठग ने पैसे पेटीएम में ट्रांसर्फर की बात कही। जिसके बाद कुछ देर में व्यापारी के फोन पर दो बार रुपये कटौती का मैसेज आया जिससे उन्हें ठगी का एहसास हुआ।