उत्तराखण्डराजनीति

महंगाई के विरोध में कांग्रेस की विधानसभा तक साइकिल रैली, नेता प्रतिपक्ष समेत तमाम कांग्रेस नेता मौजूद

ख़बर शेयर करें -

देश प्रदेश में बढ़ती महंगाई के विरोध में विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है। ऐसे में उत्तराखंड कांग्रेस ने भी आज साइकिल रैली निकालकर प्रदर्शन किया। गुरुवार को कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में प्रदेश में बढ़ती महंगाई के विरोध में नेहरू काॅलोनी स्थित चंचल चौक से विधानसभा भवन के मुख्य द्वार तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली के माध्यम से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के भावों में अप्रत्याशित वृद्धि की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया। रैली में विधायक आदेश सिंह चौहान, फुरकान अहमद, करन माहरा, काजी निजामुद्दीन, लालचंद शर्मा, संजय किशोर, युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष चमोली आदि शामिल रहे। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने साफ तौर पर कहा कि जिस तरह से महंगाई की मार पड़ रही है, ऐसे में आज साइकिल चला कर ही लोग इस महंगाई से बच सकते हैं। उनके अनुसार न केंद्र सरकार और राज्य सरकार जनता को राहत देने को तैयार है। ऐसे में बस जनता की जेब पर डाका डालना दोनों सरकारों का मकसद रह गया है।