चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : चरण मंदिर जाने वाला मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त, राफ्टिंग कारोबार हो रहा चौपट

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/टनकपुर। मां पूर्णा​गिरि धाम क्षेत्र में टीजे रोड पर स्थित चरण मंदिर को जाने वाला मार्ग पिछले दिनों आई आपदा में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे काली नदी में राफ्टिंग नहीं हो पा रही है। क्योंकि काली नदी में राफ्टिंग चरण मंदिर के समीप से होती है। मार्ग टूटने से काली नदी तक राफ्टिंग संचालित करने वालों, पर्यटकों व राफ्ट को पहुंचाना नामुमकिन हो रहा है। जिससे राफ्टिंग कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया है। पर्यटक राफ्टिंग करने आ रहे हैं, लेकिन उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। राफ्टिंग संचालित करने वाले लाइफ इज एडवेंचर के विनय अरोड़ा उर्फ मोनी बाबा ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर चरण मंदिर तक जाने वाले मार्ग की जल्द से जल्द मरम्मत कराने की मांग की है। जिससे राफ्टिंग कारोबार फिर से पटरी पर आ सके। मोनी बाबा ने बताया कि राफ्टिंग कारोबार ठप होने से उनकी रोजी रोटी पर संकट आ गया है।