चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : डीएम के निर्देश पर सुधारा गया क्षतिग्रस्त मार्ग, पेयजल स्रोत तक हुई सुरक्षित पहुंच

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लोहाघाट स्थित वन विभाग की नर्सरी स्थित पेयजल स्रोत तक जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण स्थानीय नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। मार्ग पर मिट्टी एवं कीचड़ जमा होने से फिसलने की स्थिति बनी हुई थी, जिससे विशेष रूप से बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों को पानी भरने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

स्थानीय नागरिकों द्वारा इस समस्या से जिलाधिकारी मनीष कुमार को अवगत कराया गया। डीएम ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग, लोहाघाट के अधिशासी अभियंता हितेश कांडपाल को शीघ्र मार्ग निर्माण के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में अधिशासी अभियंता द्वारा वन विभाग की नर्सरी परिसर में मार्ग निर्माण कार्य तुरंत प्रारंभ करा दिया गया। जिससे नर्सरी से पानी भरने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है तथा अब उन्हें सुरक्षित, सुगम एवं सुविधाजनक आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो रही है।

Ad