चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : मुसीबत का सबब बना डेंजर जोन स्वाला, एनएच पर तीसरे दिन भी यातायात ठप

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित डेंजर जोन स्वाला आवाजाही करने वालों के साथ ही प्रशासन के लिए भी मुसीबत का सबब बन गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते स्वाला पर मलवे का ढेर लग रहा है। जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप है। रविवार को तीसरे दिन भी एनएच पर आवाजाही ठप है।

पुलिस अधीक्षक अजय गणपति स्वांला डेंजर जोन में मलवा हटाने का कार्य का निरीक्षण करते हुए।


वहीं शनिवार 30 अगस्त की शाम पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने भी स्वांला क्षेत्र का मुआयना करते हुए रोड को जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए।
स्वांला में मलबा आने से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 29 अगस्त की सुबह से बंद है। यह रोड 29 अगस्त की शाम 4.20 बजे सिर्फ 25 मिनट के लिए खुली। तबसे अब तक एनएच का टनकपुर-चम्पावत के बीच वाहनों का आवागमन बंद है। अधिशासी अभियंता दीपक कुमार जोशी का कहना है कि मलबे को हटाने के लिए जेसीबी और पोकलेन लगातार काम कर रही है, लेकिन लगातार प्रयासों के बावजूद पहाड़ी से निरंतर गिर रहे पत्थर और मलबे की वजह से मार्ग को खोलने में दिक्कतें आ रही हैं। एसडीएम अनुराग आर्य दल-बल के साथ मौके पर मौजूद रह काम की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि टनकपुर-चम्पावत के बीच वैकल्पिक रूट के रूप में अमोड़ी-पाली-घुरचम-सिप्टी मार्ग से हल्के वाहनों का आवागमन कराया जा रहा है।

Ad