चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

सड़कों पर निगरानी के लिए डैश कैमरा और बॉडी कैमरा का उपयोग किया जाए : जिलाधिकारी

Ad
ख़बर शेयर करें -

जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

Ad

जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पिछली कार्यवाही की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विभागों से विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने को आवश्यक कदम उठाए जाएं। विशेष रूप से यह सुनिश्चित किया जाए कि वाहन चालक यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें। शराब पीकर वाहन चलाने, मोबाइल फोन का उपयोग करने, सीट बेल्ट तथा हेलमेट का प्रयोग न करने वाले चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए सख्ती से चालान किया जाए।

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) को गड्ढा मुक्त बनाने के निर्देश दिए और कहा कि सड़क की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने रोड साइड ड्रेनेज सिस्टम को प्रभावी बनाने, ओवरलोडिंग पर नियंत्रण रखने तथा तेज रफ्तार की घटनाओं को कम करने के सख्त आदेश दिए। इसके अतिरिक्त, सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर रोड साइन बोर्ड एवं सिग्नेज को दुरुस्त रखने के आदेश दिए गए हैं, ताकि यात्रियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश मिल सकें। एनएच विभाग को इन कार्यों को शीघ्र सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। बैठक में निगरानी के लिए तकनीकी उपायों को भी बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि सड़कों पर निगरानी के लिए डैश कैमरा और बॉडी कैमरा का उपयोग किया जाए, जिससे यातायात नियमों के उल्लंघन पर तत्काल और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने कहा कि यातायात नियमों का पालन ना करने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि जिले में सड़क दुर्घटना संबंधी मामलों में कमी संभव हो सके। इसी तरह विशेष अभियान के तहत वाहन जांच अभियान में तेजी लाई जाएगी। दो पहिया वाहन चालकों के लिये हेलमेट की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में डीएफओ नवीन चंद्र पंत, एडीएम जयवर्धन शर्मा, एसडीएम अनुराग आर्य, अलकेश नौडियाल, आरटीओ सुरेंद्र कुमार, ईई लोनिवि एमसी पलड़िया, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित एसएसबी व एनएच के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad