उत्तराखण्डखेल

डीसीए चम्पावत ने जीती अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता, नैनीताल की टीम को तीन विकेट से हराया

ख़बर शेयर करें -

अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच मां आनंदमई मेमोरियल स्कूल(MAMS) के मैदान में डीसीए नैनीताल – B व डीसीए चंपावत के बीच खेला गया,जो कि 50-50 ओवरों का होना निश्चित हुआ। डीसीए नैनीताल B ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी नैनीताल B ने 48.1 ओवरों में 187 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें नैनीताल B की ओर से आरूष मलकानी ने 04 चौके और 03 छक्के की मदद से 64 (69), दिव्या प्रताप सिंह ने 02 चौकों की मदद से 20 (44), गौरव अधिकारी ने 02 छक्कों की मदद से 19 (34) ,हर्षित सदाना ने 03 चौकों की मदद से 17(37) तथा आयुष नैथानी ने 02 चौके 01 छक्के की मदद से 16 (10) रनों का योगदान किया।
डीसीए चंपावत की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीप चंद ने अपने 10 ओवरों में 03 मेडन में 35 रन देकर 4 विकेट, सिद्धार्थ गुप्ता ने अपने 09 ओवर में 53 रन देकर 03 विकेट, हर्ष राणा कप्तान ने अपने 10 ओवरों में 03 मेडन 18 रन देकर 02 विकेट तथा करण सिंह ने अपने 5.1 ओवरों में 01 मेडन 16 रन देकर 01 विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए चंपावत की टीम ने 36.5 ओवरों में 188 /7 विकेट के नुकसान में बनाकर जीत हासिल की। डीसीए चंपावत की ओर से बल्लेबाजी करते हुए लोकेश सामंत 107(87), अभिषेक गोस्वामी 33(48), कप्तान हर्ष राणा ने 16(17) रनो का योगदान किया। डीसीए नैनीताल B की ओर से इशान बेलवाल ने 10 ओवरों में 40 रन देकर ,आरूष मलकानी ने 10 ओवर में 2 मेडन में 45 तथा गौरव अधिकारी ने 5 ओवरों में 14 रन दिए। डीसीए चंपावत ने यह मैच 03 विकेटों से जीता विकेटों से जीता।
मैन ऑफ द मैच लोकेशन सामंत रहे डीसीए चंपावत बेस्ट बॉलर आरूष मलकानी रहे, नैनीताल B बेस्ट बैट्समैन हर्ष राणा ,डीसीए चंपावत, मैन ऑफ द सीरीज आरूष मलकानी नैनीताल B, इमर्जिंग प्लेयर सिद्धार्थ गुप्ता ,डीसीए चंपावत और बेस्ट विकेट कीपर पीयूष सिंह ,डीसीए चंपावत रहे। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया की मैच के दौरान मां आनंदमई मेमोरियल स्कूल(MAMS) के मैदान में मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल ( कैबिनेट मिनिस्टर – वन एवं तकनीकी शिक्षा, उत्तराखंड सरकार), विशिष्ट अतिथि हिमांशु चमोली (प्रदेश मंत्री, भारतीय जनता युवा मोर्चा, उत्तराखंड), जोत सिंह गुंसोला (अध्यक्ष, सी.ए.यू.) महिम वर्मा (सचिव, सी.ए.यू.), पी.सी. वर्मा (पूर्व सचिव, सी.ए.यू.), अमर सिंह मेघवाल (पूर्व कोषाध्यक्ष, सी.ए.यू.), मोहित डोभाल (सीईओ, सीएयू), राजबीर भंडारी (ऑब्जर्वर ,सी. ए.यू. अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2022-23) , नीनू सहगल (अध्यक्ष, डीसीए देहरादून), इन्द्र मोहन बर्थवाल (सचिव,डीसीए हरिद्वार) , अरुण तिवारी (सचिव, डीसीए रुद्रप्रयाग), नरेंद्र शाह (सचिव, डीसीए चमोली), नीरज वर्मा (सचिव, डीसीए,देहरादून ), नूर आलम (सचिव, डीसीए उधम सिंह नगर), राहुल पवार (कोषाध्यक्ष, डीसीए उधम सिंह नगर), राजीव दत्ता , संतोष गैरोला, प्रमोद कोठरी (मेंबर, सीएयू) योगेन्द्र बाजपाई, एसएस. पंवार, अश्वनी बहुगुणा (उपाध्यक्ष, डीसीए देहरादून), संजय कटियार (उपाध्यक्ष ,डीसीए देहरादून), अनिल डोभाल (सह सचिव, डीसीए देहरादून), अनिल चमोली , अशोक गुप्ता व राकेश सिंह रांगड़ (डायरेक्टर ,डीसीए देहरादून) अजय पांडे ( मेंबर- सी.ए.यू), महेश पंजवानी (MAMS), अर्पित पंजवानी (प्रबंधक, मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल MAMS),लीला कांडपाल, किशन अनेरिया,सुमित डोभाल(क्रिकेट ऑपरेशन-डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून),धनपाल खरोला (ऑर्डिनेटर- देव संस्कृति विश्वविद्यालय), यश जैन (कोऑर्डिनेटर- आयुष क्रिकेट एकेडमी), शीतल सिंह(कोऑर्डिनेटर- मां आनंदमई मेमोरियल स्कूल) MAMS, विपिन जोशी, अभिषेक चौहान, रघुबीर सजवान, रोहन कुकरेती, मनीष रोहेला, अजय गौड़,CAU के सेलेक्टर्स में चेतन सचदेव व ताजवेंद्र सिंह तथा CAU के स्टाफ राजदीप चौहान, आशीष धरती व अजय बिष्ट आदि मौजूद रहे।