उधमसिंह नगरनवीनतमनैनीताल

हल्द्वानी : हैड़ाखान की खाई में मिला डाक विभाग के लिपिक का शव, सल्फास मिलने से आत्महत्या की आशंका

Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हैड़ाखान को जाने वाली सड़क पर एक खाई से डाक विभाग के लिपिक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान रुद्रपुर पोस्ट ऑफिस में लिपिक पद पर तैनात प्रवीण आर्य (23) के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह मूल रूप से लालकुआं क्षेत्र के बिंदुखत्ता का रहने वाला था और सोमवार देर शाम से लापता था।

मंगलवार को उसका शव खाई से बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटनास्थल से सल्फास के चार पैकेट मिलने के बाद प्रथमदृष्टया आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि मौत के कारणों को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है।

Ad

जानकारी के अनुसार मूल रूप से लालकुआं क्षेत्र के बिंदुखत्ता निवासी प्रवीण आर्य पुत्र चंद्र बल्लभ आर्य बीते 25 दिसंबर से काठगोदाम स्थित दमुवाढूंगा की कुमाऊं कॉलोनी में अपनी बड़ी बहन गीता आर्य के घर रह रहा था। बताया गया कि वह डाक विभाग में क्लर्क था और इन दिनों अवकाश पर था। सोमवार दोपहर प्रवीण मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने की बात कहकर बाइक से घर से निकला, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा।

परिजनों ने जब फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो मोबाइल बंद मिला, जिससे चिंता बढ़ गई। इसके बाद प्रवीण के जीजा उमेश आर्य ने काठगोदाम थाने में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और मोबाइल लोकेशन ट्रेस की गई, जो हैड़ाखान क्षेत्र में ओखलढुंगा गांव के पास मिली।

सोमवार देर रात पुलिस ने हैड़ाखान क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया, जहां एक पार्किंग स्थल से प्रवीण की बाइक बरामद हुई। इसके बाद मंगलवार सुबह ओखलढुंगा क्षेत्र के गधेरे में उसका शव मिलने की सूचना मिली। मौके से विषाक्त पदार्थ की पुड़िया भी बरामद हुई है। थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवा उम्र में प्रवीण की इस असामयिक मौत ने परिवार के साथ-साथ पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।