टनकपुर

परिवार के साथ पूर्णागिरि आए 10 माह के मासूम की मौत

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। शाहजहांपुर से परिवार के साथ मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन को पहुंचे 10 माह के मासूम की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक मासूम निमोनिया की बीमारी से जूझ रहा था। उसकी निरंतर दवाइयां चल रही थीं।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर स्थित रायखेड़ा निवासी सोमपाल अपने 10 माह के पुत्र निहाल व अन्य साथियों के साथ मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन को आया था। माता के दर्शन के बाद जब वे लोग घर की ओर लौट रहे थे, तभी भैरव मंदिर के पास निहाल का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया। 10 माह के मासूम को उल्टियां आने लगीं और वह बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से सोमपाल अपने बेटे को किसी तरह टनकपुर अस्पताल लेकर आया। जहां चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। सोमपाल ने बताया कि उनका बच्चा निमोनिया से ग्रसित था। जिसका उपचार चल रहा था। बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। डॉ. आफताब आलम ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चा दम तोड़ चुका था। उन्होंने निमोनिया बिगड़ने कारण ही मासूम की मौत की आशंका जताई।

Ad