चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

पाटी में कार्यरत बाराकोट के उपनल कर्मी की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पाटी ब्लॉक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कफड़ा में कार्यरत बाराकोट के उपनल कर्मी सुनील कुमार अधिकारी का बुधवार 3 दिसंबर को आकस्मिक निधन हो गया।बाराकोट विकास खंड की ग्राम सभा पुनई निवासी सुनील कुमार अधिकारी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कफड़ा में उपनल के माध्यम से परिचर पद पर कार्यरत थे। 2 दिसंबर को सुनील कुमार अधिकारी द्वारा अपने सिर में दर्द होने की बात अपने साथियों के साथ साझा की थी। रात्रि में उनके सिर का दर्द अचानक बढ़ गया। मकान मालिक द्वारा सुनील कुमार के अस्वस्थ होने की सूचना विद्यालय कर्मियों एवं परिजनों को दी थी।


सूचना मिलते ही सहकर्मियों द्वारा उन्हें इलाज के लिए पाटी तक लाने में सहयोग किया गया। जहां से उनके परिजन उन्हें बेहतर उपचार के लिए बरेली के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें ब्रेन हेमरेज होने की बात कही गई। अस्पताल में उपचार के दौरान सुनील कुमार अधिकारी की 38 वर्ष उम्र में मृत्यु हो गई। सुनील कुमार अधिकारी अपने परिवार में माता-पिता के साथ अपनी धर्मपत्नी तथा एक पुत्र एवं पुत्री को रोता विलखता लगता छोड़ गए। सुनील कुमार का अंतिम संस्कार 5 दिसंबर को रामेश्वर घाट में किया जाएगा। हंसमुख व्यक्तित्व के धनी युवा उपनल कमी के आकस्मिक निधन पर उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी शिक्षक संगठन के साथ-साथ चम्पावत के सभी कर्मचारी एवं शिक्षक संगठनों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में नागेंद्र कुमार जोशी, जगदीश सिंह अधिकारी, जीवन चंद्र ओली, विनोद कुमार,गोविंद सिंह बोहरा, रमेश सिंह देव, गोविंद सिंह मेहता, विष्णु गिरी गोस्वामी, रविन्द्र चंदेल, सतीश चंद्र पांडेय, वीरेंद्र सिंह मेहता, विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश भट्ट ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

Ad