उत्तराखण्डदेहरादूननवीनतम

देहरादून : बीबीए एलएलबी के छात्र ने अधिवक्ता पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को मारी गोली

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। विकासनगर के बादामावाला में पानी की टंकी के पास स्थित मकान के कमरे में शुक्रवार को अंश गुप्ता (20 वर्ष) ने पिता के लाइसेंसी पिस्तौल से अपने सिर में गोली मार ली। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए उप जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने उसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

धूलकोट स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घायल युवक उत्तरांचल यूनिवर्सिटी का बीबीए एलएलबी का दूसरे वर्ष का छात्र था। घायल के पिता विवेक गुप्ता शहर के जाने – माने अधिवक्ता हैं। कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया परिजनों के मुताबिक अंश गुप्ता करीब तीन बजे कॉलेज से घर वापस आया था। वह पहले अपने पिता के कमरे के भीतर गया। उसके बाद बाहर आकर सीधा अपने कमरे चला गया। उसकी मां और बहन ने कमरे से गोली की आवाज सुनी तो वह उस ओर दौड़ पड़े। भीतर अंश गुप्ता खून से लतपथ पड़ा था।
उसके सिर पर गोली लगी थी। उसके पास पिता का लाइसेंसी पिस्तौल पड़ी थी। परिजन उसे उपचार के लिए उप जिला अस्पताल लेकर आए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। उसे उपचार के लिए धूलकोट स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। युवक ने अपने पिता के कमरे से डिजिटल लॉकर से पिस्तौल निकाली थी। एफएसएल टीम घटनास्थल से नमूने एकत्र कर रही है।

Ad