उत्तराखण्डक्राइमदेहरादूननवीनतम

देहरादून शराबी ITBP जवान ने पत्नी बेटी पर डाला तेजाब, DM बंसल तक पहुंचा मामला

Ad
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बढ़ते शराब के प्रचलन ने अभी तक कई सारे घर बर्बाद कर चुके हैं। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला राजधानी देहरादून से सामने आ रहा है, जहां पर एक आईटीबीपी के जवान ने शराब पीकर अपनी पत्नी और बेटी को तेजाब से जलाने का प्रयास किया है। इस मामले में जवान की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। हालांकि उन्होंने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते यह मामला डीएम तक पहुंच गया है।

जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून की एक महिला आइटीबीपी सीमाद्वार में अपनी 10 वर्षीय बेटी के साथ सरकारी क्वार्टर में रहती है। जबकि महिला का पति अरुणाचल प्रदेश में आइटीबीपी में तैनात है, जो हाल ही में 6 व 7 नवंबर को छुट्टी पर घर आया हुआ था। महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसका पति रोज शराब पीकर उनके साथ मारपीट करता है। इतना ही नहीं बल्कि उसने छुट्टी पर घर आने के दौरान अपनी 10 वर्षीय बेटी और पत्नी को जलाने के लिए तेजाब डालने की कोशिश की। जब वो इसमे असफल रहा तो उसने घर के सारे कपड़े जला दिए। महिला अपने पति की शिकायत लेकर 8 ,9 नवम्बर को बसंत विहार थाने पहुंची जहां पर उसने पुलिस प्रशासन को पूरी घटना की जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने महिला की तहरीर पर कोई सुनवाई नहीं की।

Ad

इस मामले को लेकर महिला सीधे डीएम सविन बंसल के पास पहुंची। डीएम ने महिला की FIR दर्ज करवाते हुए प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं महिला ने तहरीर में पति से जान की सुरक्षा तथा जीवनयापन खर्चा दिलाने की गुहार भी लगाई है। इस पूरे मामले में अब जांच पड़ताल शुरू हो गई है।