उत्तराखण्डदेहरादूननवीनतम

देहरादून इनोवा हादसा: घायल को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले अतुल को SSP ने किया सम्मानित, 6 छात्रों की गई थी जान

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। राजधानी देहरादून में 11 नवंबर सोमवार रात को सड़क हादसे में घायल हुए छात्र को अपनी निजी गाड़ी से हॉस्पिटल पहुंचाने वाले युवक को पुलिस ने सम्मानित किया। देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने युवक को स्मृति चिन्ह भी दिया और उस युवक की तारीफ भी की। युवक का नाम अतुल पंवार है।

बता दें कि देहरादून के ओएनजीसी चौक पर सोमवार 11 नवंबर रात को करीब दो बजे भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में इनोवा कार पूरी तरह के क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस वजह से 6 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक छात्र सिद्वेश अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गया था।

देहरादून ओएनजीसी चौक पर जब ये हादसा हुआ, तभी वहां से अतुल पंवार अपनी गाड़ी से गुजर रहे थे। अतुल पंवार ने देरी किए बिना पुलिस और एक अन्य युवक दीपक पांडेय की सहायता से घायल छात्र सिद्वेश अग्रवाल को अपनी निजी गाड़ी से हॉस्पिटल पहुंचाया। सिद्वेश अग्रवाल का इस समय देहरादून के निजी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।

अतुल पंवार के इस सराहनीय कार्य के लिए आज शनिवार 16 नवंबर को देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने अतुल पंवार को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। अतुल पंवार ने बताया कि वो दुबई में मेडिकल फील्ड में कार्यरत हैं और छुट्टियों में अपने घर देहरादून आए हुए हैं।

अतुल पंवार ने बताया कि सोमवार रात को वो अपने दोस्तों को उनके घर छोड़कर वापस आ रहे थे, तभी ओएनजीसी चौक पर इनोवा दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। पुलिस, घायल को हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए एबुंलेस का इंतजार कर रही थी, तभी अतुल पंवार आगे आए और वो अपनी निजी गाड़ी से सिद्वेश अग्रवाल को हॉस्पिटल लेकर गए, ताकि उसकी जान बच सके। वहीं मौजूद एक अन्य युवक दीपक पांडेय ने भी पुलिस की सहायता की।