देहरादूननवीनतमहादसा

देहरादून : खाई में गिरी स्कूल बस, बच्चों में मची चीख-पुकार

Ad
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर स्कूल बस दुर्घटना का शिकार हुई है। वो तो गनीमत रही कि हादसे में बच्चों को चोट नहीं आई अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वहीं पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटी ढालनी मे आज सोमवार को उस समय भीषण सड़क हादसा घटित हो गया, जब संस्कार स्कूल की बस अचानक से अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जाकर पलट गई। वो तो गनीमत रही की बच्चों की समझदारी के चलते उनकी जिंदगी बच गई अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

Ad


प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस चालक पर इस हादसे का गंभीर आरोप लगाया जा रहा है क्योंकि बस चालक बच्चों को उतारने की जगह बस को ढलान पर खड़ा कर खुद कहीं और चला गया था। इतने में ही बस पीछे की ओर खिसकने लगी और देखते ही देखते सीधा खाई में लुढक गई। बस को खाई की ओर जाता देख छात्रों ने साहस और सूझबूझ दिखाते हुए चलती बस से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस प्रशासन व स्कूल प्रबंधन को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।