देहरादून : जोमेटो कर्मचारी की बाइक को बोलेरो ने मारी टक्कर, बेटे की गई जिंदगी
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बोलेरो वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की जिंदगी चली गई। घटना के बाद से मृतक के परिजन सदमे में हैं। वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देहात सहारनपुर के सढोली के निवासी मनीष व उनके पिता रामकुमार वर्तमान में राजधानी देहरादून के पित्थूवाला के निवासी थे। दरअसल रामकुमार और उनके बेटे मनीष देहरादून में जोमेटो में नौकरी करते थे। बीते 1 नवंबर के तड़के मनीष और उनके पिता रामकुमार एक साथ बाइक पर सवार होकर बिधोली ऑर्डर देकर वापस अपने कमरे पर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक चकराता रोड पर पंडितवाडी चौकी के पास पहुंची तो पीछे से आ रही एक बोलेरो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में मनीष गंभीर रूप से घायल हो गए। मनीष की हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हें दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें श्री महंत इंद्रेश अस्पताल रेफर किया गया।
हादसे के बाद बीते 9 नवंबर को मनीष ने दम तोड़ दिया। मनीष के पिता रामकुमार ने पुलिस प्रशासन को तहरीर देते हुए वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

