संजय सिंह की गिरफ्तारी पर भड़के दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, जताई बड़ी आशंका
दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी ने आप नेता संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि संजय सिंह की गिरफ़्तारी बिलकुल ग़ैर क़ानूनी है। सीएम केजरीवाल ने अपने X हैंडल सेपोस्ट किया, ‘संजय सिंह की गिरफ्तारी बिल्कुल गैर कानूनी है। येमोदी जी की बौखलाहट दर्शाता है। चुनाव तक ये कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करेंगे।’
इससे पहले आप सांसद संजय सिंह के यहां ईडी की छापेमारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संजय सिंह के घर ईडी की छापेमारी एक हारते हुए आदमी की आखिरी कोशिश है। सवाल पूछने वालों के यहां छापेमारी हो रही है। 2024 के चुनाव तक अभी और कई लोगों पर छापेमारी होगी। छापेमारी के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि पिछले एक साल से शराब घोटाले का शोर मचा रखा है। इसे लेकर एक हजार से अधिक छापेमारी हो चुकी हैं। कथित शराब घोटाले में कई लोगों को गिरफ्तार कर चुके हैं, लेकिन इनको एक भी रुपया नहीं मिला है। किसी भी छापेमारी से कोई बरामदगी नहीं हुई है। यह पहला मौका नहीं है, हमारे ऊपर क्लासरूम से लेकर बसों की खरीद में घोटाला, सड़क बनाने से लेकर कभी बिजली तो कभी पानी में घोटाले के आरोप लग चुके हैं। सभी की जांच कर ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। इस बार भी कुछ नहीं मिलेगा।