देशनवीनतम

दिल्ली की पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की बढ़ी मुसीबत, दो दिन की पूछताछ के बाद ईडी ने भी किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम एवं आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को ईडी ने भी गिरफ्तार कर लिया है। ईडी (ED) ने गुरुवार नौ मार्च को दूसरी बार दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया से तिहाड़ जेल में पूछताछ की। ईडी ने इससे पहले मंगलवार को भी जेल में सिसोदिया से सवाल-जवाब किए थे। लंबी पूछताछ के बाद अब ईडी ने भी मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करना दर्शाया है। ऐसे में अब मनीष सिसोदिया को जल्द जमानत मिलने की उम्मीद कम है। कल ईडी मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश कर रिमांड में लेने का अनुरोध करेगी। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को बीती 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। दिल्ली की अदालत ने सोमवार को उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा था। सीबीआई मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत पर शुक्रवार को सुनवाई भी होनी है। इससे पहले मंगलवार को ईडी के अधिकारी धन शोधन रोकथाम कानून के तहत सिसोदिया का बयान दर्ज करने के लिए तिहाड़ जेल पहुंचे थे।