शारदा बैराज चौकी में धरा गया भारतीय मुद्रा लेकर नेपाल जा रहा दिल्ली का जयचंद

बनबसा। शारदा बैराज पुलिस चौकी कर्मियों ने दिल्ली निवासी एक व्यक्ति को 32,500 रुपये की भारतीय मुद्रा नेपाल ले जाते पकड़ा। उसे रकम समेत कस्टम के सुपुर्द किया। कस्टम ने मुद्रा जब्त कर आरोपी पर कस्टम एक्ट में केस दर्ज कर छोड़ दिया। अब उस पर कस्टम न्यायालय में मुकदमा चलेगा।


शारदा बैराज पुलिस चौकी प्रभारी एसआई हेमंत सिंह कठायत की टीम बृहस्पतिवार शाम भारत नेपाल सीमा पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान थाना बुराड़ी दिल्ली के मोहल्ला संतनगर निवासी जयचंद (44) से 32,500 रुपये की भारतीय मुद्रा मिली। इसमें सभी नोट पांच सौ रुपये के थे जबकि भारत से नेपाल के लिए 100 रुपये तक के नोट में केवल 25,000 की भरतीय मुद्रा ही ले जाई जा सकती है। इसमें दो हजार और पांच सौ के नोट ले जाना प्रतिबंधित है। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि पकड़ी गई मुद्रा के संबंध में आरोपी संतोषजनक उत्तर या कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। इसलिए यह कार्रवाई की गई है। पिछले वर्ष अक्तूबर से पुलिस ने नेपाल सीमा पर 20,01,000 रुपये की भारतीय मुद्रा पकड़कर कस्टम को सौंपी है। बताया कि इन आरोपियों में अधिकतर लोग कैसिनो में जाने वाले होते हैं।
