जनपद चम्पावतटनकपुर

बोरागोठ व घसियारा मंडी को बाढ़ से बचाने के लिए सीसी ब्लॉक बनाए जाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। लोगों ने ग्राम बोरोगोठ व वार्ड नंबर नौ घसियारा मंडी को बाढ़ से बचाने के लिए सीसी ब्लॉक बनाए जाने की मांग की है। एसडीएम के माध्यम से डीएम को भेजे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि किरोड़ा पुल के पास नाला डायवर्ट होकर जंगल के रास्ते से पानी से उनके इलाके में घुस जाता है। जिससे क्षेत्र को हमेशा बाढ़ का खतरा बना रहता है। कई बार अत्यधिक पानी आ भी चुका है। इस वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। काफी नुकसान भी उठाना पड़ता है। ज्ञापन में कहा गया है कि गत वर्ष नाले को डायवर्ट करने के लिए विधायक कैलाश गहतोड़ी ने किरोड़ा पुल से कुछ नीचे बंधा भी बनाया था, लेकिन नाले में अत्यधिक पानी आने से वह जगह जगह से टूट गया है। जिससे बोरागोठ, घसियारा मंडी, नयागोठ, पूर्णागिरि विहार के लिए खतरा बन गया है। लोगों ने मांग की है कि बरसात से पहले इन इलाकों को बाढ़ से बचाने के लिए सीसी ब्लॉक बनाए जाने बेहद जरूरी है। उन्होंने डीएम से मांग की है पानी को आबादी वाले क्षेत्रों में घुसने से रोकने के लिए सीसी ब्लॉक बनवाए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाठक, सभासद योगेश पांडेय, सभासद कपिल उप्रेती, वकील अंसारी आदि शामिल रहे।