शारदा में खनन के लिए शक्तिमान यूनियन के चुनाव कराने की मांग


टनकपुर। खनन कारोबारियों और वाहन मालिकों के एक गुट ने शारदा खनन में अराजकता की आशंका जता प्रशासन से शीघ्र शक्तिमान यूनियन का चुनाव करवाने की मांग की है। उन्होंने एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन सौंप कर चुनाव की तिथि और स्थान निर्धारित करने का आग्रह किया है। एसडीएम ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। खनन व्यवसायी दीपक सिंह उर्फ विट्ठल के नेतृत्व में कई खनन कारोबारी और वाहन मालिकों ने ज्ञापन में कहा है कि पिछले कुछ वर्षों से वे बेरोजगार हैं। उनका शोषण और उत्पीड़न हुआ है। उन्होंने कहा है कि निकासी मार्ग बनवाने के लिए वन विभाग 130 रुपये प्रति ट्रक की दर से कटौती करवाता है। वन निगम भी 5.25 रुपये प्रति क्विंटल की दर से व्यवस्था शुल्क लेता है, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं दी जाती है।
इसके विपरीत आए दिन ई रव्वना न निकलने से खनिज निकासी में व्यवधान होता है। यूनियन के मौजूदा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं। इसलिए तीन अक्तूबर को वाहन स्वामियों और कारोबारियों ने बैठक कर यूनियन की नई कार्यकारिणी का गठन करवाने का फैसला लिया है। उन्होंने प्रशासन ने खनन की व्यवस्था सुधारने के साथ ही जल्द यूनियन के चुनाव करवाने का आग्रह किया है। ज्ञापन सौंपने वालों में गोविंद देउपा, दीपक सुयाल, पवन पांडेय, नसीर हुसैन, माजिद हुसैन, नजीर हुसैन, रहीस हुसैन, दीपक जोशी आदि शामिल रहे।

