जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर की ​विद्युत व्यवस्था में जल्द सुधार किए जाने की मांग, SE से मिला प्रतिनिधिमंडल

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। टनकपुर क्षेत्र की बदहाल हो चुकी विद्युत व्यवस्था में जल्द सुधार किए जाने की मांग को लेकर नागरिकों का एक प्रतिनिधि मंडल बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता से मिला। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में विभाग को दो करोड़ रुपये दिए गए हैं। जिससे लोहियाहेड से लेकर टनकपुर तक की जो विद्युत लाइन है, उसकी मरम्मत कार्य किया जाना है। जिससे आने वाले समय में विद्युत कटौती कम से कम हो और क्षेत्रीय जनता को बिजली की कटौती से निजात मिलेगी। प्रतिनिधिमंडल ने एसई डीके जोशी से बिजली की नई लाइन का निर्माण किए जाने की मांग की। जिससे कम से कम बिजली कटौती हो। उसके लिए तत्परता से कार्य किया जाए। जिस पर डीके जोशी ने बताया की मुख्यमंत्री के निर्देशन में लाइन को दुरस्त किया जा रहा है। अत्यधिक गर्मी के चलते लाइन में 40 प्रतिशत तक लोड बढ़ गया है। लाइन में तकनीकी कमियां आर ही हैं, जिससे विद्युत आपूर्ति में दिक्कत आ रही है। खामियों को त्वरित दूर करने को टीम बनाई गई है और आने वाले समय में नई लाइन जिसका कार्य जारी है, वह सुरक्षित होगी। जिससे ओवरलोड जैसी समस्या दूर होगी। प्रतिनिधि मंडल में ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष रवि प्रजापति, होटल यूनियन संरक्षक संजय शाह, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष मुनीस कुमार, अनुसूचित मोर्चा महामंत्री मनोज कुमार, समाजसेवी कौशल तिवारी, युवा मोर्चा मंत्री रोहित गौतम आदि उपस्थित रहे।