खेतीखान रोड के बंद पड़े स्कबर का पुनर्निर्माण कराए जाने की मांग
चम्पावत। नागनाथ वार्ड में बीएसएनएल कार्यालय के आसपास रहने वाले लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर किमी एक पर बंद पड़े स्कबर/कलमट का पुनर्निर्माण कराए जाने की मांग की है।
नागनाथ वार्ड की सभासद लक्ष्मी देवी, बालेश्वर वार्ड के सभासद रोहित बिष्ट, हरीश चंद्र जोशी, सुनील राम, मीना देवी, गिरीश चंद्र आदि ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि खेतीखान रोड पर किमी एक पर बने कलमट/स्कबर को अराजकतत्वों ने बंद कर दिया है। जिसके चलते नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहता है। जिसके चलते आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। गाड़ी चलने पर गंदे पानी के छीटे पड़ने की वजह से इस रोड पर पैदल चलना दूभर हो गया है। नाली का पानी सड़क पर बहने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि स्कबर के पुनर्निर्माण कार्य के लिए आपदा मद से धनराशि स्वीकृत हुई है। ज्ञापन में लोगों ने स्कबर का पुनर्निर्माण शीघ्र कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन की एक प्रति लोक निर्माण विभाग के कार्यालय को भी सौंपी गई है।