लोहाघाट के लिए सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की डीपीआर को धनराशि निर्गत किए जाने की मांग, सीएम को भेजा ज्ञापन
लोहाघाट। लोहाघाट नगर के लोगों को पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए सरयू लिफ्ट पेयजल योजना को बेहद जरूरी बताते हुए लोगों ने सीएम को ज्ञापन भेज कर उसकी डीपीआर बनाए जाने के लिए धनराशि निर्गत किए जाने की मांग की है। राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी सहित जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि लोहाघाट नगर क्षेत्र की पेयजल समस्या के समाधान को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सरयू लिफ्ट पेयजल योजना बनाने की घोषणा की थी।
सीएम को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी लोहाघाट क्षेत्र को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरयू लिफ्ट पेयजल योजना बनाने को लेकर संबंधित विभागों द्वारा ठोस पहल नहीं की जा रही है। मुख्यमंत्री से मामले का संज्ञान लेते हुए जनमानस की सुविधा के लिए सरयू लिफ्ट योजना की डीपीआर बनाने के लिए धनराशि अवमुक्त किए जाने की मांग की है। राजू गड़कोटी ने बताया कि क्योंकि पूर्व में कोली ढेक झील से नगर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराए जाने की कार्य योजना प्रस्तावित की गई थी। जिसके लिए उच्च अधिकारियों द्वारा इस संदर्भ में स्थल निरीक्षण कर झील में जल स्तर कम होने के कारण उक्त कार्य योजना को निरस्त करने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। कहा है कि पूर्व की कार्य योजना का निरस्त होना आवश्यक है। जिससे कि सरयू पेयजल लिफ्ट योजना हेतु धनराशि अवमुक्त हो सकेगी। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस पर ठोस पहल करते हुए पूर्व में स्वीकृत कोली ढेक झील से प्रस्तावित कार्य योजना को निरस्त कर सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की डीपीआर के लिए धनराशि अवमुक्त की जाए। मांग पत्र पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, बसंत गड़कोटी, हेम राय, मनोज खर्कवाल, सतीश पांडेय, मनीष जुकरिया, विवेक ओली, अमित, दीपक जोशी, नवीन जोशी, अनंत शाह, चंदन बिष्ट, राजू बिष्ट, प्रकाश चंद्र राय, सुमित, दिनेश राय, देवकीनंदन, मनोज, महेश जोशी, सुभाष जोशी, राकेश नाथ, भुवन भट्ट, ममता, रघुवर सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।