जनपद चम्पावतनवीनतम

लोहाघाट में उठी सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की मांग, लोगों ने प्रदर्शन किया, सीएम को ज्ञापन सौंपने का निर्णय

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहे लोहाघाट के नगर के लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। आक्रोशित लोगों ने नगर के लिए सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि वर्तमान में घरों में कई बार दूषित पानी की सप्लाई होती है और वह भी नियमित भी नहीं होती। लोगों ने कहा कि सीएम के 11 फरवरी को लोहाघाट आगमन पर सरयू लिफ्ट पेयजल योजना के निर्माण की मांग को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे।

बुधवार को चौक बाजार में कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता शैलेंद्र राय के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि नगर में पेयजल की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। जल संस्थान लोगों को लोहावती नदी का दूषित पानी पिलाता है। लोगों ने कहा कि वे लोग लंबे समय से सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की मांग कर रहे हैं। वर्ष 2013 में इसकी डीपीआर बनी थी लेकिन फिर यह ठंडे बस्ते में चली गई। शैलेंद्र राय ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने भी सीएम से पूर्व में सरयू लिफ्ट योजना की मांग की थी। तब सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। लोगों ने कहा कि सरयू लिफ्ट पेयजल योजना के धरातल पर आने के बाद नगर के साथ आसपास के कई क्षेत्रों में पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में प्रकाश साह, मुकेश गोरखा, सतीश साह, अनिल राय, बबलू वर्मा, शंकर नाथ, नकुल साह, महेश जोशी, ललित साह, जितेंद्र साह, संजय राय, जगदीश बोहरा, महेश बोहरा, करन साह आदि शामिल रहे।

Ad