लोहाघाट के लौह कला ग्रोथ सेंटर की छत पर रेस्टोरेंट नहीं खोलने की मांग
चम्पावत। लोहाघाट स्थित लौह कला ग्रोथ सेंटर की छत पर रेस्टोरेंट बनाने की सुगबुगाहट पर लौह शिल्पियों ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि यहां के लौह उत्पाद को राज्य में काली कुमाऊं के लौह उत्पाद के नाम से जाना जाता है। ऐसे में ग्रोथ सेंटर की छत पर रेस्टोरेंट बनाना ठीक नहीं है।
सोमवार को लौह शिल्प से जुड़े लोगों ने विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी एवं डीएम नवनीत पांडेय के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। उनका कहना है कि 2020 को लौह शिल्प और अनुसूचित जाति की महिलाओं, लौह शिल्पियों के उत्थान के लिए ग्रोथ सेंटर की स्थापना की गई थी। ग्रोथ सेंटर की स्थापना के बाद इंडेक्शन कढ़ाई, फ्राईपैन, तड़कापैन, भड्डू आदि का निर्माण किया गया, लेकिन अब प्रशासन ग्रोथ सेंटर की छत पर रेस्टोरेंट बनाने की बात कर रहा है, जो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो लौह शिल्पियों को परेशानी होगी और जिस उद्देश्य के लिए ग्रोथ सेंटर खोला गया है, वह भी अधूरा रह जाएगा। उन्होंने समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में गीता देवी, सुनीता देवी, उमेश, पूरन राम, संजय प्रसाद, सौरभ कुमार, सोनी, कमला देवी आदि शामिल रहीं।