चंपावतटनकपुरनवीनतम

पूर्णागिरि : पोथ सड़क को खर्राटाक होकर जौलजीबी सड़क से जोड़ने की मांग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। पूर्णागिरि क्षेत्र के दूरस्थ गांव कालीगूंठ के ग्रामीणों ने सीएम कैंप कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर पोथ सड़क को कोटकेंद्री होकर सेलागाड़ और खर्राटाक से टनकपुर-जौलजीबी सड़क से जोड़ने की मांग की है।

मंगलवार को प्रधान पंकज तिवारी के नेतृत्व ने सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि आजादी के इतने साल बाद भी ग्राम सभा के कोटकेंद्री, खर्राटाक और कोलीकुलाड़ी गांव सड़क से वंचित है। ऐसे में ग्रामीणों को करीब पांच से 10 किमी पैदल चलना पड़ता है। किसी व्यक्ति के बीमार होने पर डोली का ही सहारा रहता है। ग्रामीणों ने कहा कि मां पूर्णागिरि का मेला भी इसी क्षेत्र में लगता है। गांव में एक ही सड़क होने से दर्शनार्थियों को भी आने-जाने में दिक्कत होती है। इस पोथ सड़क को खर्राटाक होकर जौलजीबी सड़क से जोड़ने से इसका वैकल्पिक रूप में भी प्रयोग हो सकेगा और मेला क्षेत्र में जाम से भी बचा जा सकेगा। ज्ञापन देने वालों में मनोज तिवारी,महेश तिवारी समेत अनेक ग्रामीण शामिल रहे।