टनकपुर : रोडवेज को राज्य के मार्ग कर में छह माह की छूट दिए जाने की मांग
टनकपुर/चम्पावत। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर प्रदेश में आई आपदा की वजह से परिवहन निगम को हुए आर्थिक नुकसान से उबारने के लिए छह माह तक उत्तराखंड राज्य के मार्ग कर से छूट दिए जाने की मांग की है।
परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीएम कैंप कार्यालय में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में उत्तराखंड राज्य में प्राकृतिक आपदा के कारण राज्य की कई सडंकें बन्द हैं। जिस कारण परिवहन निगम को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। अधिकाशं पर्वतीय मार्ग बन्द होने के कारण यात्रियों एवं पर्यटकों की संख्या में भारी कमी आई है। जिसके चलते निगम में कार्यरत हजारों कार्मिकों को दो माह से वेतन भी नहीं मिल पाया है। जिस कारण उनके परिवार खासी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। कहा गया है कि वर्तमान में परिवहन निगम की स्थिति अतिदयनीय हो गयी है। ज्ञापन में परिवहन निगम को आर्थिक संकट से उबारने के लिए उत्तराखंड राज्य के मार्ग कर में आगामी छह माह तक की छूट किए जाने की मांग की गई है। कहा है कि इससे परिवहन निगम को कुछ राहत मिलेगी और कर्मचारियों को अजिविका चलाने के लिए वेतन मिल सकेगा। ज्ञापन देने वालों में क्षेत्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट, कौशल कर्नाटक, दिनेश भट्ट, चंद्र मोहन पांडेय, बलदेव प्रसाद, संजय भट्ट, मोहित, अमित पाल आदि शामिल रहे।