टनकपुर

टनकपुर में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की मांग, सीएम को भेजा गया पत्र

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। क्षेत्र के व्यापारियों ने टनकपुर में पासपोर्ट सेवा कार्यालय खोलने की मांग को लेकर लोगों ने सीएम को पत्र भेजा है। कहा कि कार्यालय खुलने से लोगों को लंबी दूरी तय करने से राहत मिलेगी। नगर के वरिष्ठ व्यवसाई दीपक शारदा के प्रतिष्ठान में गत शुक्रवार को बैठक आयोजित हुई। जिसमें व्यापारियों ने कहा कि वर्तमान में पासपोर्ट बनवाने के लिए रुद्रपुर, काठगोदाम, बरेली कार्यालय जाना पड़ता है। इन शहरों मे पासपोर्ट बनवाने के लिए जाने में खासतौर से बुजुर्गों तथा महिलाओं को परेशानी होती है। चम्पावत की आबादी को ध्यान में रखते हुए टनकपुर में पासपोर्ट सेवा कार्यालय खुल जाए तो बेहतर होगा। कहा कि केंद्र सरकार की ओर से रुद्रपुर और काठगोदाम में पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट अप्लाई सेवा को चालू किया गया है। इन स्टेशनों के बीच की दूरी मात्र 37 किलोमीटर की है। जबकि टनकपुर से रुद्रपुर की दूरी 100 किमी है। व्यापारियों ने इन दोनों पासपोर्ट सेवा केंद्र में से एक पासपोर्ट सेवा कार्यालय टनकपुर में खोले जाने की मांग की है।

Ad