टनकपुरनवीनतम

नेपाल के ब्रह्मदेव को आवागमन खोलने की मांग, एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन

Ad
ख़बर शेयर करें -
टनकपुर में एसडीएम को ज्ञापन सौंपते व्यापारी।

टनकपुर। व्यापारियों ने शुक्रवार को भाजपा नेता सुभाष बगौली व व्यापार मंडल के अध्यक्ष शाहिद हुसैन के नेतृत्व में एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन सौंप कर नेपाल के ब्रह्मदेव के लिए आवागमन खोलने की मांग उठाई। ज्ञापन में कहा गया है कि अब कोविड का प्रभाव धीरे धीरे कम हो रहा है। नेपाल के ब्रह्मदेव से आवागमन न हो पाने के कारण क्षेत्र का व्यापार खासा प्रभावित हो रहा है। अन्य लोग भी परेशान हैं। लोग अपनी रिश्तेदारी में आ जा नहीं पा रहे हैं। व्यापारियों ने एसडीएम से आवागमन सुचारू कराने की मांग की है। व्यापारियों ने बताया कि एसडीएम ने एक दो दिन में इस पर उचित निर्णय लेने की बात कही है। ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मोहित गड़कोटी आदि शामिल रहे।

Ad
Ad