टनकपुर : बिजली के पोल और झूलते तारों को व्यवस्थित करने की मांग
टनकपुर/चम्पावत। नगर पालिका परिषद टनकपुर के सभासद चर्चित शर्मा ने वार्ड नंबर सात में जर्जर हो चुके बिजली के पोलों को बदलने और वार्ड में झूलते हुए तारों को व्यवस्थित करने की मांग की है। चर्चित शर्मा ने यूपीसीएल के एसडीओ को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि वार्ड नंबर सात में अंबेडकर पार्क, शिवालय, धर्मशाला, तहसील एरिया एवं गुरुद्वारा लाइन में बिजली के पोल बेहद जर्जर हालत में हैं। वार्ड में कई जगह बिजली के तार भी झूल रहे हैं। जिनसे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। सभासद चर्चित शर्मा ने एसडीओ से जर्जर पोलों को बदलने के साथ ही लटक रहे तारों की समस्या को जल्द दूर किए जाने की मांग की है।
सभासद चर्चित शर्मा अपने वार्ड यानी कि वार्ड नंबर सात की समस्याओं को लगातार प्रमुखता से उठा रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने पालिकाध्यक्ष को भी एक ज्ञापन सौंपा था। जिसमें उन्होंने पालिकाध्यक्ष से वार्ड नंबर सात में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुने जाने की मांग उठाई थी।
