चंपावतनवीनतम

बमनगांव में हो रहे अवैध खनन को रोकने की मांग

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सीमांत क्षेत्र तामली के ग्राम रियांसी बमनगांव के बमनगांव तोक में हो रहे अवैध खनन को रोकने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है। पूर्व प्रधान मदन सिंह, विमला देवी, परमेश्वरी देवी, नाथ सिंह, प्रेमा देवी, विशन सिंह, बालम सिंह, पान सिंह, दीवान सिंह आदि ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि बमनगांव में एक व्यक्ति द्वारा जेसीबी से अवैध खनन किया जा रहा है। विरोध करने पर ग्रामीणों को धमकाया भी जा रहा है। ग्रामीणों ने मामले की जांच कर अवैध खनन रोकने की मांग की है।

Ad