उधमसिंह नगर

खटीमा : पुलिस पर लगाया पूर्व सैनिक के साथ मारपीट का आरोप, प्रदर्शन

Ad
ख़बर शेयर करें -

खटीमा। पूर्व सैनिक संगठन ने पुलिस पर एक वृद्ध पूर्व सैनिक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पूर्व सैनिक कोतवाली में एसएसआई से मिले।

Ad

पूर्व सैनिक सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन गंभीर सिंह धामी के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों ने खटीमा तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपा। श्रीपुर बिछुवा गांव निवासी सैनिक प्रेम सिंह बिष्ट ने कहा कि घर में उनकी पत्नी, दो बच्चे व बुजुर्ग पिता (पूर्व सैनिक) रहते हैं। उनके घर के पास नाला बहता था, जो वर्तमान में निकासी के लायक नहीं रह गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बावजूद जबरन उनके घर के आंगन में खोदकर नाले को समायोजित किया जा रहा है।

आरोप लगाया कि उनके पिता काे घर से उठाकर कोतवाली ले जाया गया जहां पुलिस ने उनके साथ गालीगलौज व मारपीट की। इसके बाद कोतवाली पहुंचे पूर्व सैनिकों ने एसएसआई विनोद जोशी से वार्ता कर अपना पक्ष रखा। वहां पर दान सिंह धामी, धन सिंह सामंत, सुरेश चंद, कैप्टन पुष्कर सिंह बिष्ट, विक्रम सिंह रुमाल, गिरीश वर्मा, रूप सिंह मनोला, उमेद सिंह आदि थे।

इधर, श्रीपुर बिछुवा ग्राम पंचायत के प्रशासक रुस्तम सिंह राणा आदि ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को बताया कि गांव में उनके सामने किसी के साथ कोई मारपीट नहीं हुई। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया एसडीएम से गांव के कुछ लोगों ने पुलिया बंद कर सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने की शिकायत की थी। एसडीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे जिसके बाद पुलिस गांव गई जहां से पूर्व सैनिक को कोतवाली लाया गया, पर उनके साथ मारपीट व अभद्रता नहीं की गई। उन्होंने पुलिस पर मारपीट के आरोपों को निराधार बताया।

Ad