प्रधानाचार्य व शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर भिंगराड़ा में धरना प्रदर्शन शुरू
चम्पावत। राजकीय इंटर कॉलेज भिंगराड़ा में रिक्त चल रहे प्रधानाचार्य व शिक्षकों के पदों पर तैनाती किए जाने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने श्री ऐड़ी देवता मंदिर प्रांगण में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। शनिवार को देवकी नंदन भट्ट के नेतृत्व में धर्मानंद भट्ट, पूर्णानंद शर्मा, अशोक चंद्र व चंदर सिंह रावत धरने पर बैठे। इस दौरान हुई ग्रामीणों की बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि जब तक विद्यालय में प्रधानाचार्य समेत सभी शिक्षकों के पद नहीं भरे जाते हैं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन में पीएलवी उमेश चंद्र भट्ट, पूर्व प्रधान धर्मानंद भट्ट, ग्राम प्रधान भिंगराड़ा गीता देवी, बीडीसी अशोक भट्ट, ग्राम प्रधान खरही सुनीता बोहरा, बीडीसी चल्थ्यिा कविता टम्टा, पूर्व प्रधान खरही भुवन राय, देवकी नंदन भट्ट, सरपंच चंदर सिंह रावत, पूरन चंद्र शर्मा, सतीश रावत, हरीश चंद्र शर्मा, रमेश भट्ट, कमल भट्ट, विपिन भट्ट, हरीश चंद्र भट्ट, दिेनेश चंद्र भट्ट, नंदकिशोर भट्ट, घनश्याम भट्ट, रमेश चंद्र भट्ट, किशन सिंह पाल, सतीश भट्ट, दीपक भट्ट, भैरव दत्त शर्मा आदि शामिल रहे। धरना प्रदर्शन को क्षेत्र के भुवन चंद्र भट्ट, अशोक चंद्र, रमेश चंद्र, देवकी दत्त भट्ट, भैरव दत्त शर्मा, हरीश चंद्र, सतीश भट्ट, प्रकाश सिंह, चंद्रशेखर, घनश्याम, किशोर कुमार, नवीन जोशी, कमल भट्ट, भुवन राम आदि ने समर्थन दिया है।