जनपद चम्पावत

बर्खास्त वाहन चालक को बहाल किए जाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। उद्योग विभाग के बर्खास्त संविदा चालक की बहाली के लिए मंगलवार को राजकीय वाहन चालक महासंघ ने प्रदर्शन किया। संगठन ने चालक की सेवा समाप्त करने को नियमों के खिलाफ बताया और बहाली न करने पर ड्यूटी न करने की चेतावनी दी। संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को डीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया। बताया कि तेज बुखार होने के बावजूद इसकी जानकारी छुपाकर विभागीय वाहन चलाने के आरोप में उद्योग विभाग की जीएम ने 19 मई को संविदा चालक सुरेश फर्त्याल को बर्खास्त किया था। चालक ने इन आरोपों को गलत बता इंसाफ मांगा था। डीएम के निर्देश पर सीडीओ आरएस रावत भी मामले की जांच कर रहे हैं। संविदा आउटसोर्स वाहन चालक संघ की प्रदेश इकाई ने उद्योग निदेशक को पत्र भेज चालक की बहाली के लिए देहरादून में आंदोलन की चेतावनी दी थी। मंगलवार को चालकों ने चम्पावत में प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। प्रदर्शन करने वालों में रमेश जोशी, दीपक कुमार, भुवन लाल, दीपक थ्वाल, दीपक कुमार, भुवन चंद्र, कमलकांत, सुनील भट्ट, मुकेश चंद्र आदि शामिल रहे।

Ad