पूर्णागिरि मेले में आए श्रद्धालु की हृदय गति रुकने से हुई मौत

टनकपुर/चम्पावत। पूर्णागिरि मेले में आए एक श्रद्धालु की हृदय गति रुकने से निधन हो गया। श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला था।

मां पूर्णागिरि धाम में दर्शनों को अपने मित्रों के साथ आए शेष कुमार शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा उम्र 57 वर्ष निवासी बिलारी, जनपद मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) की तड़के करीब तीन बजे भैरव मंदिर के समीप अचानक तबीयत हो गई। इस पर उनके साथियों अनिल, विशाल व रामगोपाल ने उसे उपचार के लिए ठूलीगाड़ स्थित अस्पताल पहुंचाया गया। जहां शेष कुमार की तबीयत अधिक खराब होने के कारण उसे एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय टनकपुर भेजा गया, लेकिन शेष कुमार ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। डॉ आफताब आलम ने बताया कि शेष कुमार की उप जिला चिकित्सालय टनकपुर पहुंचने से पूर्व मृत्यु हो चुकी थी। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

