उत्तराखण्डदेहरादूननवीनतम

गौरीकुंड हेली क्रैश: चारधाम में हेलीकॉप्टर सेवा पर अगले आदेश तक रोक, DGCA-युकाडा का फैसला

ख़बर शेयर करें -

देहरादून/उत्तराखंड। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर एक और हेलीकॉप्टर हादसे के बाद यात्रियों के साथ साथ सरकार की चिंता भी बढ़ गई है। आज सुबह आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। इस बड़े हादसे के तुरंत बाद चार धाम में हेलीकॉप्टर सेवा पर रोक लगा दी गई है। ये रोक अगले आदेश तक जारी रहेगी।

पर्यटन और नोडल अधिकारी हेली राहुल चौबे ने जानकारी दी है कि इस हेली हादसे के बाद युकाडा और डीजीसीए ने चारों धामों में हेलीकॉप्टर सर्विस पर रोक लगा दी है। बता दें कि, आज यानी 15 जून सुबह करीब 5.17 पर आर्यन एविएशन का हेलीकॉप्टर यात्रियों को केदारनाथ से लेकर निकला था। हेली में पायलट समेत 7 यात्री थे। इनमें एक बच्चा भी था। यात्रियों को केदारनाथ से गुप्तकाशी जाना था। हेली ने केदारनाथ से टेक ऑफ भी किया था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण हेली गौरीकुंड के करीब पैदल गौरी माई खर्क नामक स्थान पर हार्ड लैंडिंग करने से हेली क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत की खबर है।

गौर हो कि बीते 9 दिनों में ये दूसरा हेली क्रैश है। इससे पहले 7 जून को बडासू हेलीपैड से टेक ऑफ के बाद सिरसी में हेली की क्रैश लैंडिंग हुई थी। हालांकि, इस हादसे में सभी 6 लोग सुरक्षित थे। इस घटना को देखते हुए DGCA ने एक्शन लेते हुए क्रिस्टल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के ऑपरेशन को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया गया था। हैरान करने वाली बात ये है कि इस साल चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से ही हेली हादसे हो रहे हैं। बीते 40 दिनों 5 बड़े हादसे हो गए हैं। इनमें दो हादसों में 13 लोगों की जान गई है। पिछला हादसा उत्तरकाशी में गंगनानी के पास बीती 8 मई को हुआ था। इसमें पायलट समेत 5 लोगों की मौत हो गई।

Ad