उत्तराखण्डजनपद चम्पावतशिक्षा

योग को अनिवार्य विषय बनाना धामी सरकार का ऐतिहासिक फैसला: डॉ. नवीन भट्ट

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष व चम्पावत परिसर के नोडल अधिकारी डॉ. नवीन भट्ट ने योग को अनिवार्य विषय को हाईस्कूल व इंटर मीडिएट में अनिवार्य विषय घोषित किये जाने पर मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी व शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है।

नोडल अधिकारी डॉ. नवीन भट्ट ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि योग को अनिवार्य विषय बनाने की मांग काफी लंबे समय से चली आ रही थी, जिसे धामी सरकार ने पूरा किया। डॉ. भट्ट ने कहा कि इससे शिक्षा में क्रांतिकारी परिवर्तन आने के साथ गुणात्मक सुधार भी आएगा। जिससे विद्यार्थी का शारीरिक, मानसिक, सामाजिक व आध्यत्मिक विकास होगा। उन्होंने कहा कि विषय अनिवार्य के साथ ही इसमें योग के शिक्षकों को नियुक्त किया जाना चाहिये। योग वर्तमान समय में पूरे समाज की आवश्यकता है। सरकार द्वारा 119 डिग्री कॉलेजों में योग प्रशिक्षक के पदों को सृजित कर डिग्री/डिप्लोमा धारकों को नियुक्ति दी जाएगी। नोडल अधिकारी डॉ. नवीन भट्ट ने धामी सरकार के इस कदम की तारीफ करते हुए इसे मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में शिक्षा में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। डॉ.भट्ट ने हाईस्कूल व इंटरमीडिट में योग शिक्षकों को नियुक्ति देने की मांग भी की है।