मनोरंजन

कई दिन आइसीयू में भर्ती रहने के बाद घर लौटे धर्मेंद्र, बोले- अति मत करना, मैं भुगत चुका हूं इसकी सजा, देखें वीडियो

Ad
ख़बर शेयर करें -

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर धर्मेंद्र पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे हैं। इसके चलते उन्हें करीब चार दिन अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। इस दौरान उन्हें आइसीयू में रखा गया। हालत में सुधार के चलते उन्हें रविवार की सुबह आईसीयू से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि 86 साल के धर्मेंद्र को अब मुंबई के एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वह घर आ चुके हैं। उन्होंने वीडियो शेयर कर खुद अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी है।
धर्मेंद्र ने कहा-मैंने सबक सीख लिया है।
अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर हैंडल से अपना एक वीडियो शेयर किया है और इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-दोस्तों, मैंने सबक सीख लिया है। उन्होंने कहा-दोस्तो कुछ अति से ज्यादा मत कीजिए। मैंने किया और सहा। धर्मेंद आगे बताते हैं कि कमर की मांसपेशियों में परेशानी की वजह से मुझे हॉस्पिटल की सैर करनी पड़ी। दो चार दिन तो मुश्किल हुआ। फिलहाल आपकी शुभकामनाओं और भगवान के आशीर्वाद के साथ मैं वापस आ गया हूं। चिंता मत करो मैं अब बहुत सावधान हूं। लव यू ऑल।

Ad
Ad