चंपावत

धौन हादसा: मजिस्ट्रेटी जांच को साक्ष्य, बयान व अभिलेख तीन तक कराए जा सकते हैं उपलब्ध

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। 18 जून को रात्रि 10ः04 बजे रीठा साहिब गुरुद्वारा से पंजाब जाते समय वाहन पीबी03बीएल/6231 बस राष्ट्रीय राजमार्ग 09 पर धौन के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में 61 यात्रियों में से 7 यात्री गम्भीर रूप से घायल व 18 सामान्य घायल हुए थे। दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच हेतु जिला मजिस्ट्रेट नरेंद्र सिंह भंडारी ने उप जिला मजिस्ट्रेट चम्पावत को जांच अधिकारी नामित किया है। इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी रिंकू बिष्ट ने बताया कि वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के संबंध में कोई व्यक्ति, विभाग अपने साक्ष्य, बयान, आभिलेख देना चाहता हो तो वह 03 जुलाई तक प्रत्येक कार्य दिवस को उप जिलाधिकारी कार्यालय चम्पावत में दे सकता है।