जनपद चम्पावतस्वास्थ

चम्पावत # ​डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने कार्यबहिष्कार कर किया प्रदर्शन

Ad
ख़बर शेयर करें -
चम्पावत जिला अस्पताल के गेट पर प्रदर्शन करते डिप्लोमा फार्मासिस्ट।

चम्पावत। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसएिशन ने प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर फार्मासिस्ट संवर्ग का पुनर्गठन कर पदोन्नति के पदों में वृद्धि किए जाने, संवर्ग की राज​पत्रित सेवानियमावली को प्रख्यापित किए जाने, पोस्टमार्टम भत्ते में व्याप्त विसंगतियों को दूर किए जाने, एसीपी में पदोन्नति के पद वेतनमान / ग्रेड वेतन दिए जाने, पूर्व की भांति 10, 16, 26 वर्ष में एसीपी का लाभ दिए जाने व संवर्ग के पदोन्नति के रिक्त पदों की डीपीसी कर शीघ्र भरे जाने की मांग को लेकर मंगलवार से दो घंटे का कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया है। आज कार्य​बहिष्कार करने के साथ ही फार्मासिस्टों ने जिला अस्पताल के गेट पर जिलाध्यक्ष विष्णु गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कार्यबहिष्कार कर प्रदर्शन करने वालों में वरिष्ठ फार्मासिस्ट तान सिंह, भूपेश जोशी, मनोज कुमार पुनेठा, प्रमोद कुमार पांडे, उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के खीम सिंह बिष्ट, पुष्पा वाल्मीकि, दीपा कांडपाल, त्रिभुवन कोठारी, भूपेश जोशी आदि शामिल रहे।

Ad
Ad