तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौधोगिकी संस्थान का निरीक्षण
टनकपुर। तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ.आरपी गुप्ता ने वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय के परिसर संस्थान डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौधोगिकी संस्थान टनकपुर का निरीक्षण किया। संस्थान की प्रयोगशालाओं, स्मार्ट कक्षाओं, पुस्तकालय, सभागार एवं संस्थान में मौजूद अन्य आधुनिक सुविधाओं का अवलोकन किया और सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को एक साथ मिलकर संस्थान और बेहतर बनाने को लेकर उत्साहित किया।
संस्थान में पहुंचने पर निदेशक प्रो. अमित अग्रवाल निदेशक आरपी गुप्ता का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान निदेशक गुप्ता ने संस्थान में उपलब्ध सभी सुविधाओं को बखूबी सराहा और बताया कि टनकपुर परिसर में अन्य संस्थानों के मुकाबले संस्थान के छात्रों हेतु आधुनिक एवं उच्चस्तरीय सुविधाएं और व्यवस्थाये उपलब्ध है और शिक्षकों को शोध एवं कंसल्टेंसी करने हेतु प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक मानवेन्द्र सिंह चौहान, हिमांशु शाह, राहुल, नितेश फुलेरा, हिमानी, ममता, सीमा लोहनी, साइबा, आकांशा, सूरज, दिनेश, ललित जोशी एवं कर्मचारी मनोज शर्मा, मनीष चंद, हरीश, सुशीला, तनुजा खर्कवाल, कल्पना, हेम इत्यादि मौजूद रहे।