टनकपुर

टनकपुर # शारदा घाट पर लगा गंदगी का अंबार, सुबह शाम घूमने वालों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। लगातार हुई बारिश की वजह से शारदा जल स्तर बढ़ा तो उसकी चपेट में शारदा घाट भी आया। पानी उतरने के साथ ही नदी मिट्टी व कीचड़ शारदा घाट पर छोड़ कर चली गई। कई दिन गुजरने के बाद भी शारदा घाट की सफाई नहीं हो सकी है। इस वजह से शारदा घाट पर सुबह शाम की सैर को जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने नगरपालिका से शारदा घाट की संपूर्ण सफाई कराए जाने की मांग की है। गौरतलब है कि क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप कम होने से सुबह शाम की सैर को जाने वाले लोगों की तादाद बढ़ी है। वे नदी किनारे ताजी, शुद्ध व ठंडी हवा में सैर व व्यायाम करना पसंद करते हैं। पालिका की ओर से कहा जा रहा है कि शारदा घाट की सफाई जल्द करा दी जाएगी।

Ad
Ad