आपदा का आकलन # टनकपुर में 12 टीमों ने 24 घंटे के अंदर 24 ग्राम सभा की सौंपी रिपोर्ट
टनकपुर। मां पूर्णागिरि तहसील में अतिवृष्टि के नुकसान के आकलन के संबंधित विभागीय कर्मचारियों के साथ संयुक्त रूप से 12 टीम का गठन किया गया था। रोस्टर प्रणाली के तहत प्रत्येक दिन दो ग्राम सभा में अतिवृष्टि के नुकसान का जायजा लेते हुए आकलन कर उप जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित करनी है, उसी को देखते हुए मुआवजे की प्रक्रिया तैयार की जाएगी। वहीं एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि सभी टीमों में पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, आईटीआई के शिक्षकों सहित अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि 12 टीमों द्वारा 24 घंटे के अंदर 24 ग्राम सभाओं की रिपोर्ट संबंधित उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है। अगले 24 घंटे के अंदर सभी बची हुई ग्राम सभाओं की रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा गया है। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक गोविंद गिरी, राजस्व उपनिरीक्षक अमर सिंह मंगला, प्रतिभा जोशी, पवन जुकरिया, विरेंद्र पुंडीर आदि मौजूद रहे।