चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

नेपाल में हिंसा के चलते अलर्ट मोड पर जनपद चम्पावत पुलिस

ख़बर शेयर करें -

अंतर्राष्ट्रीय सीमा / बॉर्डर पर बरती जा रही है विशेष सतर्कता

चम्पावत। नेपाल राष्ट्र में मौजूदा हालात के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के आदेशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के पास पुलिस, एसएसबी द्वारा संयुक्त रूप से सघन चेकिंग, गश्त व कांबिंग की जा रही है। चम्पावत पुलिस व एसएसबी द्वारा सीमा पर चौकसी और अधिक मजबूत कर दी गई है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। नेपाल राष्ट्र की सीमा से लगते सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस एवं एसएसबी द्वारा शारदा नदी (काली नदी) के किनारे तथा अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित रूप से गश्त व कॉम्बिंग तथा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। पुलिस ने आम जनमानस से अपील है कि नेपाल यात्रा के लिये भारत सरकार द्वारा समय समय पर जो सलाह परामर्श दिया जा रहा उसका पालन करें, सतर्क रहें, सावधान रहें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।