टनकपुर : सक्षम समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल का जिला स्तरीय अधिवेशन हुआ संपन्न

टनकपुर/चम्पावत। सक्षम जिला अधिवेशन जिला चम्पावत के जिला अध्यक्ष हिम्मत सिंनग्वाल की अध्यक्षता में नगरपालिका हॉल टनकपुर में आयोजित किया गया। जिसमें उत्तराखंड प्रांत के उपाध्यक्ष पृथ्वीपाल सिंह रावत जिला प्रभारी के रूप में मौजूद रहे।
अधिवेशन में दिव्यांगों को दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 व सक्षम के बारे में बताया गया। साथ ही जानकारी दी गई कि सक्षम संस्था के द्वारा प्रयागराज में हुए महाकुंभ में नेत्र महाकुंभ लगाकर साढ़े तीन लाख लोगों की आँखों की जांच व पचास हजार लोगों का ऑप्रेशन फ्री किया गया। अधिवेशन में तय किया गया कि दिव्यांगों को हो रही कठिनाइयों को लेकर जिला समाज कल्याण अधिकारी से सम्पर्क कर निदान के लिए आग्रह किया जायेगा। इस अवसर पर जिला सेवा प्राधिकरण से पीएलवी प्रकाश चंद्र, हरिप्रिया जोशी, दिव्यांग देव सिंह, प्रियंका पचौली, रितु महर, सोनी जहां ने दिव्यांगों को कानूनी जानकारी दी। जिससे दिव्यांगजनों को कानूनी लड़ाई के लिए कोर्ट कचहरी का चक्कर न लगाना पड़े। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी व समाजसेवी सतीश चंद्र पांडेय, एबीसी अल्मा मेटर स्कूल के डायरेक्टर व प्रबंधक डॉ. मदन महर ने दिव्यांगों के लिए हर संभव मदद करने के लिए कहा, जिससे दिव्यांग जन भी बेहतर जीवन जी सके।
