रात्रि स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने टनकपुर उप जिला चिकित्सालय पहुंचे जिलाधिकारी
तहसील का भी किया औचक निरीक्षण, जनसेवाओं में पारदर्शिता और समयबद्धता के दिए निर्देश
टनकपुर/चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सोमवार देर रात्रि उप जिला चिकित्सालय टनकपुर तथा तहसील टनकपुर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का स्थलीय जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने दोनों संस्थानों में जनसुविधाओं, कार्यप्रणाली एवं स्वच्छता व्यवस्था की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम उप जिला चिकित्सालय टनकपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, आपातकालीन कक्ष, ओपीडी, पैथोलॉजी लैब तथा दवा वितरण केंद्र का गहन अवलोकन किया। उन्होंने भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों से अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों के व्यवहार आदि के संबंध में सीधा फीडबैक लिया।
उन्होंने अस्पताल परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सफाई के मानकों में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को चिकित्सा उपकरणों की कार्यशील स्थिति एवं पर्याप्तता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की समयबद्ध उपस्थिति सुनिश्चित करने पर बल देते हुए कहा कि चिकित्सालय में आने वाले प्रत्येक मरीज को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण उपचार मिलना चाहिए। उन्होंने मरीजों के प्रति संवेदनशील व्यवहार अपनाने और अस्पताल सेवाओं को और बेहतर बनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने तहसील टनकपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि आय, निवास एवं जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य राजस्व संबंधी प्रमाण पत्रों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाए। किसी भी कार्य में अनावश्यक विलंब को गंभीर प्रशासनिक लापरवाही माना जाएगा। निरीक्षण के दौरान उप जिला चिकित्सालय के डॉक्टर, अस्पताल के कार्मिक, तहसील के कार्मिक सहित अन्य उपस्थित रहे।

