जनपद चम्पावत

जिला पंचायत चम्पावत ने ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया सफाई अभियान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद के नगरीय क्षेत्रों सहित ग्रामीण क्षेत्रों, कस्बों, गाँवों को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखे जाने हेतु विशेष अभियान चलाने के साथ ही यह व्यवस्था नियमित तौर पर बनाए रखे जाने को लेकर जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा नगर निकाय व जिला पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार जिला पंचायत चम्पावत द्वारा गुरुवार से जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद सफाई अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को विभिन्न टीमों के माध्यम से लोहाघाट व पाटी विकासखंड के गल्ला गांव, ढोरजा, पुल्ला, खालगढ़, खेतीखान, पोखरी, धूनाघाट आदि क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाकर कूड़े को एकत्रित कर निस्तारित किया तथा क्षेत्रवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत भगवत पाटनी ने अवगत कराया कि यह स्वच्छता अभियान लगातार जारी रहेगा तथा इस हेतु नियमित व्यवस्था भी बनाई जा रही है। उन्होंने आम लोगों से अपील भी की है कि वह अपने क्षेत्र को साफ एवं स्वच्छ बनाने में सहयोग करें तथा निर्धारित स्थानों में ही कूड़ा डालें व प्लास्टिक का बिलकुल भी उपयोग न करें।